Minority Affairs Minister Mukhtar Abbas Naqvi defended penal provision in the "triple talaq" bill on Thursday, saying it is important to instill fear in the minds of those still practicing it. He also rejected the suggestions that it was against any religion.
#TripleTalaqBill #MukhtarAbbasNaqvi #LokSabha
केंद्रीय अल्पंसख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि तीन तलाक संबंधी विधेयक मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए है, किसी को निशाना बनाने के लिए नहीं... नकवी ने कहा कि सती प्रथा और बाल विवाह जैसी कुरीतियों को खत्म करने के लिए संसद ने जिस प्रकार का कदम उठाया था, उसी प्रकार से मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक की कुरीति से न्याय दिलाने के लिए इस विधेयक को सर्वसम्मति से पारित किया जाना चाहिए...